Miss You Friend Shayari in Hindi

Miss You Friend Shayari Status

miss you friend shayari in hindi

Miss You Friend Shayari Status

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!

Miss You Friend Shayari in Hindi

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

Miss You Dost Shayari in Hindi

कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,
आपकी दोस्ती पे हम मरते है,
हो ना जाए पागल हम डरते है,
क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।

miss you friend shayari

Miss You Friend Shayari

मैं भूला नहीं हूँ किसी को,
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में  
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है 
दो वक़्त की रोटी कमाने में |

miss you dost status in hindi

कभी झगडा कभी मस्ती
कभी आंसु, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी खुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती
बस इसी का नाम  है दोस्ती

miss you Friend status in hindi

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,
दुआ करते है हम खुदा से,
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.

miss you friend status

Miss You Friends Quotes in Hindi

लंबी है मंजिल दूर है किनारा
आ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हारा
भूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा

miss you dost status

दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरी
कोई भी हमे याद करे या ना करे
हर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी

Miss You Friends

आज भी याद आती है वो महफिल और कुछ खास यार
जिसके साथ किया करते थे हम यारी की बात
अब ना यार रहा ना महफिल सिर्फ याद रहा गए मेरे पास

miss you friend shayari in hindi

Miss You Friends Quotes

तुम लोगों की कमी अधूरी याद सी लगती है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार सी लगती है

miss you friend shayari in hindi

loversshyari.com

Comments

One response to “Miss You Friend Shayari in Hindi”

  1. Ritu Avatar
    Ritu

    Bhut achhi shayari he👌👌👍👍

Leave a Reply to Ritu Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *