miss you friend shayari in hindi

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,
आपकी दोस्ती पे हम मरते है,
हो ना जाए पागल हम डरते है,
क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।
miss you friend shayari

मैं भूला नहीं हूँ किसी को,
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में |

कभी झगडा कभी मस्ती
कभी आंसु, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी खुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती
बस इसी का नाम है दोस्ती

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,
दुआ करते है हम खुदा से,
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.
miss you friend status

लंबी है मंजिल दूर है किनारा
आ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हारा
भूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा

दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरी
कोई भी हमे याद करे या ना करे
हर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी

आज भी याद आती है वो महफिल और कुछ खास यार
जिसके साथ किया करते थे हम यारी की बात
अब ना यार रहा ना महफिल सिर्फ याद रहा गए मेरे पास
miss you friend shayari in hindi

तुम लोगों की कमी अधूरी याद सी लगती है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार सी लगती है
Leave a Reply to Ritu Cancel reply