भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,
आपकी दोस्ती पे हम मरते है,
हो ना जाए पागल हम डरते है,
क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।
Miss You Friend Shayari
मैं भूला नहीं हूँ किसी को,
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में |
कभी झगडा कभी मस्ती
कभी आंसु, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी खुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती
बस इसी का नाम है दोस्ती
Miss You Friend Shayari in Hindi
दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,
दुआ करते है हम खुदा से,
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.
लंबी है मंजिल दूर है किनारा
आ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हारा
भूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा
दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरी
कोई भी हमे याद करे या ना करे
हर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी
आज भी याद आती है वो महफिल और कुछ खास यार
जिसके साथ किया करते थे हम यारी की बात
अब ना यार रहा ना महफिल सिर्फ याद रहा गए मेरे पास
तुम लोगों की कमी अधूरी याद सी लगती है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार सी लगती है
Extra up to 10% discount On Amazon Click Here
Miss You Friend Shayari in Hindi
Disclaimer:- Main intention of this website to give you quality contain. All files found on this site have been collected from own thinking, web page and various sources. If Have Any Other issue then Feel Free To Contact Us and email on nickykumarrahul@gmail.com. before 24 hours i well try to contact with you.
Thanks for visit my site. if you have any suggestion of site improvement please email me on nickykumarrahul@gmail.com
2 thoughts on “Miss You Friend Shayari in Hindi”