True love shayari in hindi for girlfriend, love shayari image, best love shayari, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi,. heart touching shayari in hindi, pyar wali shayari, , love shayari photo, new love shayari, emotional shayari in hindi,
True love shayari in hindi for girlfriend
रह न पाओगे हमें भुला कर देख लो,
यकीन न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी हमारी कमी,
बिना मेरे महफ़िल सजा कर देख लो।
पहले तो अपने दिल की रज़ा जान जाइए,
फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइए,
शायद हुजूर से कोई निस्बत हमें भी हो,
आँखों में झाँककर हमें पहचान जाइए।
वादा करके निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं,
ऐसी आदत हो गयी है अब तो सनम की,
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं।
love shayari in hindi for girlfriend
आँसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।
चेहरे पर मरने वाले हज़ार मिल जायेंगे,
कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,
ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमें,
हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे।
True love shayari in hindi
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नहीं,
ये क्या कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।
कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं,
अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं,
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का,
आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं।
मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी,
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते।
Read More :- [Best 101+] Love Shayari in hindi 2 line {2022}
love shayari in hindi
अब हम मोहब्बत के उस मुक़ाम पर आ चुके हैं,
जहाँ दिल किसी और को सोचे भी तो गुनाह होता है।
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना,
कहीं से तुम बयाँ करते कहीं से हम बयाँ करते।
मिला वो लुत्फ हमको डूब कर तेरे ख्यालों में,
कहाँ अब फर्क बाकी है अंधेरे और उजालों में।
love shayari in hindi for girlfriend
तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।
प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ, और सिमटे तो “तुम”
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
True love shayari in hindi for girlfriend
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते
Read More :- Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend Download
love shayari in hindi for girlfriend
मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
love shayari in hindi
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..
True love shayari in hindi
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो…
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…
Read More :- [Best 101+] Love Shayari in hindi 2 line {2022}
True love shayari in hindi for girlfriend
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं
और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो
love shayari in hindi
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह
True love shayari in hindi
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह करिश्मा है महोबत का..
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलो तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है
Read More :- Heart touching love shayari in hindi
True love shayari in hindi for girlfriend
सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा…
तेरी आने की आहट जब होती है.
मन मै एक ख़ुशी की लहर सी उठती है
तुमसे मिलके आता है चैन मझे
मानो पुरे हुए हो दिल के अरमान मेरे..
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !
love shayari in hindi
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम…!!!
True love shayari in hindi
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे…!!!
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!
रिश्तों की डोरी कमजोर होती है
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है…!!!
True love shayari in hindi for girlfriend
खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के
बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के
अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं…!!!
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…!!!
प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं…!!!
Read More :- [Best 101+] Love Shayari in hindi 2 line {2022}
love shayari in hindi
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!!
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम…!!!
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है…!!!
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!
True love shayari in hindi
गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए…!!!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे…!!!
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…!!!
True love shayari in hindi for girlfriend
हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!
गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में…!!!
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है…!!!
Read More :- 2 Line love Shayari in Hindi
love shayari in hindi for girlfriend
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं…!!!
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!!!
love shayari in hindi
हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती…!!!
कभी हसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार…!!!
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है…!!!
True love shayari in hindi
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे…!!!
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…!!!
Read More :- [Best 101+] Love Shayari in hindi 2 line {2022}
True love shayari in hindi for girlfriend
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत…!!!
कोमल गुलाब का गुल हो तुम
और उसमें बसे कांटे हैं हम
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे
मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम…!!!
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…!!!
love shayari in hindi
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना…!!!
ये गुलाब मेरा एक पैगाम हैं
जो प्यार का अहसास कैद करे तुझे भेजा हैं
इसे क़ुबूल करेगी तू तो मेरी खुशनसीबी होगी
और अगर ठुकरा भी दे तो बस छू कर मुझे लौटा देना
जिंदगी भर यही यादें मेरी अपनी होंगी…!!!
आज तुझे ये गुलाब देकर
कहना हैं अपने दिल की बात
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ???
True love shayari in hindi
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…!!!
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!!!
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!!
Read More :- 2 Line love Shayari in Hindi
Love shayari in hindi for girlfriend
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है…!!!
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…!!!
यूँ हर पल सताया न कीजिये
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये…!!!
True love shayari in hindi for girlfriend
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की…!!!
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे
इसे महज़ एक फुल न समझना
मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना…!!!
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है…!!!
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं…!!!
love shayari in hindi
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…!!!
अजीब सी खुशी है आप में
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे
हम दिन में भी सोये रहते हैं…!!!
गुलाब से हंसीं क्या हैं दुनियाँ में
शायद तेरी भीनी सी मुस्कान
तू यूँही खिलखिलाती रहना हमेशा
हरदम हैं हम तेरे पास…!!!
Read More :- [Best 101+] Love Shayari in hindi 2 line {2022}
Love shayari in hindi for girlfriend
बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो…!!!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भूल पाएंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए…!!!
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
True love shayari in hindi
6जब तनहाई में आपकी याद आती है,
होठों पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी,
आपकी खुशी के बाद आती है
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
Busy हो तो चुप रहना
Free हो तो आई मिस यू कहना…
ad More :- 2 Line love Shayari in Hindi
Read More :- 2 Line love Shayari in Hindi
Read More :- Heart touching love shayari in hindi
Read More :- Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend Download
Read More :- [Best 101+] Love Shayari in hindi 2 line {2021}
Disclaimer:- Main intention of this website to give you quality contain. All files found on this site have been collected from own thinking, web page and various sources. If Have Any Other issue then Feel Free To Contact Us and email on nickykumarrahul@gmail.com. before 24 hours i well try to contact with you.
new love shayari, love shayari status, love shayari 2 line, heart touching love shayari in hindi, love romantic status in hindi, heart touching true love love shayari image, 2 Line Romantic Shayari in Hindi Attitude,