Love Shayri 2 line in Hindi
Read More :- Happy friendship day Shayari in hindi
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
Love Shayri 2 line in Hindi
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
Read More :- Bhai 2 lines Shayari in hindi
Love Shayri 2 line in Hindi
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
Best Love Shayri 2 line in Hindi
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
Read More :- Miss You Maa Shayari in hindi
Love Shayri 2 line in Hindi
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है
Love Shayri 2 line in Hindi
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
काश 🥀 मिल जाये कोई हमसफ़र 🧡 मुझे भी ऐसा,
जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।
तू पूछ लेना सुबह ⛅ से न यकीन हो तो शाम 🌟 से,
ये दिल धड़कता 🧡 है सिर्फ तेरे ही नाम 🥰 से।
कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।
Love Shayri 2 line in Hindi
बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं,
जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं। 😍
Best Love Shayri 2 line in Hindi
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी ❤️ गुजारना चाहती हूँ,
वक्त 🕐 नही।
Love Shayri 2 line in Hindi
Read More :- Best 10 Miss You Maa Shayari in Hindi
तुझे हँसते 😄 हुए जब भी देखता 👀 हूँ मैं,
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 💭 हूँ मैं।
मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिये। 🌹
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है।
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता।
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।
मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार बार करना,
हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
Love Shayri 2 line in Hindi
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी करली।
तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाएं सबसे।
Love Shayri 2 line in Hindi
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा
मोहब्बत के बाजार में हुस्न बालो की ज़रूरत नही होती,
जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,
और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।
Love Shayri 2 line in Hindi
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
BEST Love Shayri 2 line in Hindi
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
Disclaimer:- Main intention of this website to give you quality contain. All files found on this site have been collected from own thinking, web page and various sources. If Have Any Other issue then Feel Free To Contact Us and email on nickykumarrahul@gmail.com. before 24 hours i well try to contact with you.