यह Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend और हमें लगता है कि यह Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend है क्योंकि इस में बहुत अच्छी और खूबसूरत दिल को छूने वाली फोटो शायरी है और मुझे आशा है कि आपको यह फोटो पर लिखी गई शायरी आपको पसंद आएगी और कृपया इस फोटो शायरी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम अन्य
To download the photo in mobile, long press on photo and then click on download
मोबाइल में फोटो डाउनलोड करने के लिए फोटो पर टिप्प कर रखें उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे।
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सा बालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न बालो में।
कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है,
फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है,
गलत फेमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,
वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है।
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं।
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है।
तुझे कुछ मैं भी दुंगा तेरे दिए धोखे के बाद,
एक दिन लेकर आऊंगा
तेरे घर अपनी शादी का कार्ड।
तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,
तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,
जैसे कल इम्तेहान हो मेरा।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
हर रात एक धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से महक आती है,
हमारा ख्याल आपको आये या न आए,
लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है।
आकर मेरे मैखाने में मेरा जाम बदल देना यारा,
अगर कोई मुझसा तुम्हे चाहे
तो मेरा नाम बदल देना यारा।
किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,
अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है,
हो हाथो में हाठ हो तो सफर सुहाना लगता है,
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है।
बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में,
हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में,
जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये,
अगर समेत लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में।
तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है,
तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है,
मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो,
मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े
तो मेरी सांसे भी ले जाना,
क्योंकि तुम्हारे बिना ये
मेरे किसी काम की नही।
अगर आपको कोई रोकता है,
टोकता है, आपका वक्त मांगता है,
तो आप बहुत किस्मत बाले हैं,
क्योंकि Care करने बाले
किस्मत बालो को ही मिलते हैं,
उनकी कदर कीजिये क्योंकि
ये एक बार जो गम हो
जाये तो जिंदगी भर नही मिलते।
मोहब्बत किसी ऐसे की तलाश नही
करती जिसके साथ रहा जाये,
मोहब्बत तो ऐसे सख्स की तलाश
करती है जिसके बगैर रहा न जाये।
किसी भी Relationship में रोना नही चाहिये,
क्योंकि जिसके लिए तुम रो रहे हो
वो तुम्हारे आंसुओ के काबिल नही,
और जो तुम्हारे काबिल है
वो तुम्हे कभी रोने ही नही देगा।
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे,
बुझी हुई सम्मा को भी जला देंगे,
कसम तेरे प्यार की है,
हम जब जायंगे इस दुनिया से,
हम जाते हुए तुझे रुला देंगे।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू ही तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये ज़िन्दगी तुझे देखते हुए ही गुजर जाये।
हाथ में नमक लिए ऐ-सितमगर
सोचते क्या हो,
हजारों जख्म है दिल पर
मेरे जहाँ चाहो वहाँ छिड़क दो।
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है,
क्यों चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही बहुत खुश थे मगर,
क्यों ये दिल अब किसी
के साथ रहना चाहता है।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
दिल की हसरत जुवां पर आने लगी,
तूने देखो तो जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इम्तेहा थी
या थी दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
अगर भूले से हमारी याद आती हो,
और तन बदन में एक
शहरन सी दौड़ जाती हो,
तो मेरे सनम मेरे पास चले आना,
अगर सुनी सुनी राते
तुम्हे बहुत सताती हों।
जो कुछ भी मिला है
जिंदगी में मैं उसी में खुश हूँ,
तेरे लिए खुदा से तकरार नही करती हूँ,
लेकिन कुछ तो बात है
तेरी फितरत में ऐ ज़ालिम,
वरना तुझे चाहने की
खता बार बार क्यों करती हूँ।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में कभी न तन्हा करे,
रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखे,
क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें,
क्यों तुझे मैं इतना चाहने लगी हूँ मैं,
की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी राते।
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है मेरा
कोई समंदर की रेत तो नही,
जो लिख कर नाम मिटा देंगे।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
तेरे दिए धोखे को राज़ रखते है,
तेरे दिए तोफे को दिल के पास रखते हैं,
न जाने क्यों ऐसा होता है बिगड़े हालातो में भी,
तेरे फ़ोन का इंतज़ार करते हैं।
फना होकर मोहब्बत करूँ,
या बेपनाह मोहब्बत करूँ,
बता तुझे कैसी मोहब्बत पसन्द है,
मैं वैसे ही मोहब्बत करूँ।
इतिहास गबहा है असल-ऐ-मोहब्बत के
अल्फ़ाज़ शब्दो से नही,
एहसासों से निकला करते हैं।
हँसाए तो हँस🤗 लेते हैं,
दिल ❤️ में हो दर्द तो रो 😢 लेते हैं,
नींद 😴 तो वैसे भी कम आती हैं,
तुम आओगी सपने 😍
में ये सोच कर सो😴 लेते हैं।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
आशिकी का मज़ा तो जब
आये जब ख़ामोशी से मेरे
दिल की बात तेरे दिल में उतर जाए।
ऐ हवाओं सुनो ज़रा
पैगामे मोहब्बत न लाओ,
अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
तो मेरे महबूब को ही ले आओ।
अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
तेरी आँखों की कशिश
भी खिंचती है इस कदर,
अब ये दिल बहलता
नही बहकने की ज़िद करता है।
उनको गुज़रते देखा तो
हमने आँखे बन्द कर लीं,
पायल की झनकार क्या
उठी आँखों ने तो बगाबत कर ली।
एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
कल बड़ा शोर था मयखाने में,
बहस छिड़ी थी की जाम
कोनसा बेहतरीन है,
हमने तेरे होठो का ज़िक्र
किया यो बहस खत्म हुई।
दिल में न हो जुर्रत तो
मोहब्बत नही मिलती, खैरात में
इतनी बड़ी दौलत नही मिलती।
तुम आओ या न आओ मेरी जिंदगी में,
लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
लिया हमेशा था, हमेशा है,
और हमेशा ही रहेगा।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
मोहब्बत चहरे से नही
दिल में होनी चाहिये,
क्योंकि खूबसूरत चहरे
में हमेशा घमण्ड होता हैं।
जो जितना दूर होता है
वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी
एक झलक देखने को न मिले,
वो ही सबसे खास होता है,
और वो हैं आप।
निगाहे नाज़ करती हैं फलक के
आशियानें से, खुद भी रुठ जाता है,
किसी का दिल दुखाने से।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
दिल भी न जाने किस किस
तरह ठगता चला गया,
कोई दिल को अच्छा
लगा और लगता चला गया।
आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।
आज कल प्रेमी पागल हो
रहे हैं प्यार में, पूरी रात बीत जाती है
Whatsapp पर इंतज़ार में,
दिल की चाहत दिलरुबा नही समझती,
वो गोलगप्पे खाती हुई
नज़र आती है बाजार में।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन उसे जब जब
देखूं मोहब्बत हर बार होती है।
दिल भी तेरा, हम भी तेरे,
बस एक आस ज़रूरी लगती है,
अब बिन तेरे मेरे दिल
को हर साँस अधूरी लगती है।
तेरी हर साँस के साथ चलती है
मेरी ये धड़कन, और तुम पूंछते हो,
की मुझे याद किया या नही।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
ये ज़िद्द है मेरी की मैं तुम्हे जीत लूँ,
मगर एक जिद्द ये भी है
की तुझ पर सब कुछ हार जाऊँ।
लो अब मैंने तुम को चुन लिया है
उम्र भर के लिए, मैं कोई बेईमान
नही जो रोज़ रोज़ ईमान बदलूँ।
लो मैंने ये अपना दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
अब चाहे इसे अपने दिल से जोड़ लो
या इसे तोड़ दो, तुम्हारी मर्ज़ी।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची करलो,
लेकिन लोग सच्ची मोहब्बत
नही अच्छी शक्ल देखते हैं।
दूरियां बहुत हैं मगर पास
रहकर ही कोई खास नही होता,
और तुम तो मेरे दिल के इतने पास हो
की मुझे दूरियों का एहसास नही होता।
ये वो दिल था जो कभी काँटों से
भी मोहब्बत कर लिया करता था,
लेकिन तेरे बदल जाने के
बाद काँटों से भी डर लगता है।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
लोग कहते हैं तुम्हारी आँखे
इतनी खूबसूरत क्यों है,
मैंने खा तेज़ बारिश के बाद
मौसम अक्सर खूबसूरत हो जाता है।
तुमने मुझे भुला कर किसी
और का हाथ तो थाम लिया,
पर एक बात हमेशा याद रखना
हर सख्श मोहब्बत नही करता है।
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
पहले जिन्दा था,
पर अब जी रहा हूँ मैं।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
एक आवाज़ है जो मेरे
कानो में हमेशा गूंजती रहती है,
वो एक चहरा है जो
हमेशा मेरी आँखों के
सामने आ जाता है,
पर मैं हमेशा उसे
बताने से डरता हूँ,
की ये जो आवाज़ है
ये जो चहरा है वो
किसी और का नही तुम्हारा है।
मैं आज भी तुमसे उतनी
ही मोहब्बत करता हूँ
जितनी पहले करता था,
इसलिये नही की मुझे
कोई और नही मिली,
बल्कि इसलिये क्योंकि
मुझे तुमसे मोहब्बत करने
से कभी फुर्सत ही नही मिली।
आपने रात के अँधेरे में,
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
अजनबी की तरह मिले
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।
मुझे किसी से मोहब्बत
नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की ज़रूरत
नही सिबा तेरे,
मेरी नज़रो को जिसकी
थी तलाश बरसो से,
और किसी सूरत में
वो बात नही सिबा तेरे,
मेरे दिल और मेरी
जिंदगी से जो खेल सके,
और किसी की ये
मज़ाल नही सिबा तेरे।
तुम आके मेरे दिल में
घर बनाये बैठे हो,
सपनो में भी तुम अपना
डेरा जमाये बैठे हो,
ये न पूछना की हम
तुम्हे कितना चाहते हैं,
बस ये जान लो की तुम
हर अदा से मेरे दिल छुए बैठे हो।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
मिले जो हमे आप कुछ
खास मिला हमे,
तन्हा सी जिंदगी में
खूबसूरत साथ मिला हमे,
जिस प्यार की होती है हर
किसी को जिंदगी में चाहत,
बस ऐसा ही प्यार
का एहसास मिला हमे।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
वो समझे या ना समझे
मेरे जज़्बात को,
लेकिन मुझे तो मानना
पड़ेगा उसकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे इस
दुनिया से लेकिन, वो
आँसू बहाएंगे बैठ
कर हर रात को।
सफर-ऐ-मोहब्बत
अब खत्म ही समझिये जनाब,
अब उनके पास से
जुदाई की महक आने लगी है।
नींद भी नीलाम हो जाती है,
दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो
जाना इतना आसान नही होता है।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
अपनी इन खामोश आँखों में
और कितनी वफ़ा रखूँ,
तुम ही को चाहूँ और
तुम्ही से फासला रखूँ।
उम्र मत पूंछो उनकी जो
इश्क में खोये रहते है,
वो हर वक्त जवां रहते हैं,
जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।
कभी फुर्सत मिले तो
हमे ज़रूर बताना,
की वो कोनसी मोहब्बत
थी जो हम तुम्हे दे न सके।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो।
ये कातिलाना मौसम,
उफ़ ये ज़ालिम हवाएं,
और ये बारिश का समां,
काश आज कोई जादू हो जाये,
और दीदार-ऐ-महबूब हो जाये।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
मेरे दिल को जुवां और
आँखों को सपने मिल गये,
आशिकी में तेरी मेरी
जिंदगी को मायने मिल गये।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
मुझे यकीन है की मै
सिर्फ इसलिये जन्मा हूँ,
की मैं तुम्हें प्यार कर सकूँ,
और तुम सिर्फ इसलिये
की मैं तुम्हें अपना बना सकूँ।
उसने पूंछ की कितना कस के
गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
हमने कहा की इतना की
पसीना भी रास्ता भूल जाए ।
सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है मुझे।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हमारे होठो की हँसी हो,
अगर जिंदगी में न मिले तो चाह
कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद
लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
heart touching love shayari in hindi for bf gf
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती हैं, पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
- Love Attitude Shayari for Boy in Hindi
- 2 line love attitude shayari hindi
- Love Attitude Shayari for Girl in Hindi
- Love Attitude Shayari in Hindi
- 2 line love shayari in Hindi for Girlfriend
- Happy New Year My Love
Disclaimer: - The main intention of this website is to give you quality content. All files found on this site have been collected from my own thinking, web page, and various sources. If you have any other issues, any suggestions for site improvement, please email me on contact@loversshayari.com within 24 hours I will try to contact you. And if you are interested to submit the post click on submit. Thanks for visiting LoversShayari.Com