Husband Wife के बीच संबंध जीवन की एक अनुपम रूपरेखा होती है। Husband एक जीवनसंगी होते हैं जो हमेशा साथ चलने, दुखों और सुखों के समय संगीत की तरह बजते हैं। प्यार और सम्मान इस संबंध की मूलभूत आधार होते हैं। love Shayari in Hindi for Husband के माध्यम से, हम अपने Husband के प्रति अपार Love और सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। इस लेख में, हम पति के लिए कुछ प्रेम भरी Hindi Shayari प्रस्तुत करेंगे।
love Shayari for Husband
आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
इसे भी पढ़े :- 2 line romantic shayari in hindi for girlfriend
love Shayari in Hindi for husband
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.
दुनिया तड़पड़ती है अपना प्यार पाने के लिए
दुनिया तड़पती है अपना प्यार पाने के लिए,
और हम तड़पड़ते है
आपको प्यार जताने के लिए..
जाताना है आप पर हक
अब नहीं करना कोई बहाना है,
जाताना है आप पर हक
अब नहीं करना कोई बहाना है,
प्यार है आप से हमें कितना
ये आज आपको एहसास दिलाना है..
इसे भी पढ़े :- True love Shayari in Hindi two lines
Hindi Love Shayari for Husband
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
किसी न किसी को, किसी पर ,
एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
इसे भी पढ़े :- Good morning Shayari for wife in Hindi
4 Line love Shayari in Hindi for Husband
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
इसे भी पढ़े :- Romantic kiss sayari for Girlfriend in hindi
इसे भी पढ़े :- Good night love sayari in Hindi for Girlfriend
इसे भी पढ़े :- लव शायरी हिंदी में 2022 2 line
इसे भी पढ़े :- Happy birthday love status in hindi
इसे भी पढ़े :- 2 Line love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi for Husband
Disclaimer: – The main intention of this website is to give you quality content. All files found on this site have been collected from my own thinking, web page, and various sources. If you have any other issues, feel free to contact us or email us at contact@loversshayari.com within 24 hours I will try to contact you.
Thanks for visiting my site. if you have any suggestions for site improvement, please email me on contact@loversshayari.com
The relationship between husband and wife is a unique outline of life. Husbands are life partner who always walks together, and plays music in times of sorrows and joys. Love and respect are the fundamental basis of this relationship. Through Hindi Shayari, we can express immense love and respect towards our husband. In this article, we will present some Hindi love poetry for husband.
1 thought on “2 line Love Shayari in Hindi for Husband”