Maa pe 2 Lines Shayari | माँ पर दो लाइन शायरी

माँ पर दो लाइन स्टेटस एवं शायरी

Maa pe 2 Lines Shayari on mother dedicated, our feelings towards mother will be remembered by reading Maa pe 2 Lines Shayari on mother who will spend those moments with her mother. Mother is an avatar of God herself on this earth, who fulfills every wish of her children, mother is like God on earth who makes her children a good human being. Let’s read Maa Shayari Hindi 2 lines

माँ पर समर्पित माँ शायरी हिंदी 2 लाइन पढ़ें, माँ के प्रति हमारी भावनाओं को माँ पर हिंदी में दो लाइन शायरी पढ़कर याद किया जाएगा जो उन क्षणों को अपनी माँ के साथ बिताएंगे। माँ इस धरती पर स्वयं भगवान का अवतार है, जो अपने बच्चों की हर इच्छा पूरी करती है, माँ धरती पर भगवान की तरह है जो अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाती है। आइए पढ़ते हैं मां पर दो लाइन शायरी

maa pe 2 lines shayari

Maa pe 2 Lines Shayari

मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

maa ke liye shayari

मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

maa shayari

माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।

माँ पर दो लाइन शायरी

माँ पर दो लाइन स्टेटस एवं शायरी

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

maa status in hindi 2 line

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

maa shayari hindi 2 line

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।

maa pe 2 lines shayari | माँ पर दो लाइन शायरी

shayari on mother in hindi

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

Short Status for Mom in Hindi

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

2 line shayari on maa

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

maa pe 2 lines shayari

maa 2 line shayari

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

maa pe 2 lines shayari

LoversShyari.com

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *