Tag: best friend ke liye kuch line

  • Emotional Sad Shayari For Friend In Hindi 2 Line

    Emotional Sad Shayari For Friend In Hindi 2 Line

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
    वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

    sad shayari for friend in hindi

    Sad Shayari For Friend

    दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
    महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

    Sad Shayari For Friend

    मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते है,
    मगर कभी लात नहीं मार सकते

    Sad Shayari For Friend

    दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है,
    बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी।

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
    जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

    Sad Shayari For Friend

    आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए,
    आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

    Sad Shayari For Friend

    वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
    दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।

    sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
    जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।

    Sad Shayari For Friend

    बात नहीं होती तो क्या हुआ
    हम अब भी अच्छे दोस्त हैं

    Sad Shayari For Friend

    चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो,
    दोस्ती हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है

    sad shayari for friend in hindi

    Sad Shayari For Friend

    मेरे कुछ ख़ास दोस्त कहते हैं कि बदल गए हो तुम
    लेकिन कैसे बताये उनहे के संभल गए है हम

    Sad Shayari For Friend

    असली दोस्त चाहें कितना भी नाराज़ हो
    पर कभी भी……..
    दुश्मनों की लाइन में खड़ा नहीं होता

    Sad Shayari For Friend

    दूर की दोस्ती भी कमाल होती है
    मिलना कहा होता है सिर्फ online
    ही बात होती हैं……

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    न वो दिन रहे न वो महफिले न वो दोस्त!
    ए वक़्त बता तुझे क्या मिला
    हम यारों को जुदा करके…

    Sad Shayari For Friend

    दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,
    दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है,
    जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।

    Sad Shayari For Friend

    तुम लोगों की कमी अधूरी याद
    से लगती है दोस्तों के बिना
    ज़िन्दगी बेकार से लगती

    sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    दोस्ती अच्छी हों तो रंग लाती है
    दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैं
    दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैं

    Sad Shayari For Friend

    ऐसा कौन आया है तेरी ज़िन्दगी में
    ऐ दोस्त जो तुझे मेरी याद का
    मौक़ा भी नहीं देता…!

    Sad Shayari For Friend

    छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
    जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
    उससे जबरदस्ती क्या करना….

    sad shayari for friend in hindi

    Sad Shayari For Friend

    किस्मत से मिलते हैं सच्चे
    दोस्त इस जहाँ में कद्र इनकी करना
    सीखो यारों हीरा यूहीं नहीं मिलता बाज़ारो में

    Sad Shayari For Friend

    वादा तो नहीं करते कि दोस्ती निभाएंगे,
    कोशिश यही रहेगी कि आपको न “सताएँगे,
    जरूरत पड़ी तो दिल से पुकारना
    जहाँ भी होंगे, चले आएँगे।

    Sad Shayari For Friend

    ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए…
    मिले तो मुलाक़ात बिछड़े तो याद बन गए,
    कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए…
    पर जो दिल से ना गए, वो आप बन गए…!

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
    दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
    जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
    कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

    Sad Shayari For Friend

    दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
    दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
    ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
    दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

    Sad Shayari For Friend

    हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
    इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
    कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
    हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

    sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
    हमने कहा क़ुबूल है,
    सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
    हमने कहा,
    तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है।

    Sad Shayari For Friend

    दूरियों की ना परवाह किया करो
    जब दिल चाहे याद किया करो,
    दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
    हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो।

    Sad Shayari For Friend

    एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
    रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
    जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
    आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

    sad shayari for friend in hindi

    Sad Shayari For Friend

    वक्त बदल जाता है ज़िन्दगी के साथ
    ज़िन्दगी बदल जाती है वक्त के साथ
    वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
    बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ

    Sad Shayari For Friend

    साथ बीते लम्हें अब पुराने हो गए,
    यारों से मिले भी हमें ज़माने हो गए,
    कल तक सबसे जो मिलते थे बेफ़िक्री में,
    आज उन सबके पास ज़िम्मेदारी के बहाने हो गए

    Sad Shayari For Friend

    सच्चा दोस्त.. वही होता जो
    अपनी गलती नहीं पर भी,
    आपको सॉरी बोलते क्यों की
    उसके लिए आप इम्पोर्टेन्ट हो ईगो नहीं…

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    तिनके तिनके में बिछड़ते चले गये…
    तनहाई की गहराईयो मे उतरते चले गये..
    रहता था हर शाम जिन दोस्तो के साथ…
    एक एक करके सब के सब बिछड़ते चले गये

    Sad Shayari For Friend

    अगर किसी का साथ ना मिले
    तो मेरे पास चले आना हम
    मोहब्बत से ज्यादा दोस्ती
    का रिश्ता अच्छी तरह से निभाते है !

    Sad Shayari For Friend

    हसी की वजा तुम्हीं से मिलती है
    आलम में राहत तुम्हीं से मिलती है
    रूठना मत कभी हमसे ए दोस्तों
    हमे जीने की चाहत सिर्फ तुम्ही से मिलती है

    sad shayari for friend in hindi 2 line

    Sad Shayari For Friend

    लंबी है मंजिल दूर है किनारा
    ये दोस्त क्यों नहीं अता आज कल
    SMS तुम्हारा। ……
    भूल गए हमे या मिल गए
    तुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा

    Sad Shayari For Friend

    कुछ तो बात है दोस्ती में
    के कुछ तो बात है दोस्ती में..
    दूरियां में रिश्ते टूट जाते है
    वही दोस्ती और गहरी हो जाती है

    Sad Shayari For Friend

    दोस्ती में दूरियां तो आती रहती है,
    फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
    वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो,
    पर सच्ची दोस्ती जल्दी मान भी जाती हैं

    sad shayari for friend in hindi

    Sad Shayari For Friend

    मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
    रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
    कभी जरूरत हो जिन्दगी में किसी
    अपने क हम अपने हैं ये भूल ना जाना

    Sad Shayari For Friend

    यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत है
    न जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैं
    और न रूठो मुझसे क्युकी
    मेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास हैं

    Sad Shayari For Friend

    चाहिए होता है एक यार सताने को,
    खुद से जुड़ी बातें बताने को,
    जो हरदम मेरी बेवकूफी सहने को हो तैयार,
    उसके साथ होने से ही दिल को आता क़रार।

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    emotional friendship quotes in hindi, friend in hindi sad shayari, friendship shayari dosti, hindi for best friend, sad dosti shayari, friendship shayari in english, Top 25+ Emotional Sad Shayari For Friend In Hindi 2 Line, friendship shayari in hindi

    emotional sad shayari for friend in hindi 2 line

    loversshyari.com