2 line love shayari in hindi

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है |

प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे
love shayari in 2 line hindi

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
love shayari in 2 line

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
love shayari in 2 line

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
2 line love shayari in hindi

मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
love shayari in 2 line

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
2 line love shayari in hindi

काश 🥀 मिल जाये कोई हमसफ़र 🧡 मुझे भी ऐसा,
जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।

तू पूछ लेना सुबह ⛅ से न यकीन हो तो शाम 🌟 से,
ये दिल धड़कता 🧡 है सिर्फ तेरे ही नाम 🥰 से।

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।
love shayari in 2 line hindi

इस जिंदगी से कोई दुश्मनी 🥊 नही मेरी,
बस एक जिद ✌️ है तेरे बिना एक पल नही रहना है 💕💖💕।

जब किसी से मोहब्बत 💕 करना तो इतना करना
जब उसे मोहब्बत 💘 मिले तो तुम याद 💭 आओ।

बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं,
जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं। 😍
love shayari in 2 line

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
2 line love shayari in hindi

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

पहली मोहब्बत में दिल 🧡 जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल 💕 उसी को चुनता है।

मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी ❤️ गुजारना चाहती हूँ,
वक्त 🕐 नही।
love shayari in 2 line hindi

तुझे हँसते 😄 हुए जब भी देखता 👀 हूँ मैं,
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 💭 हूँ मैं।

मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिये। 🌹

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है।
love shayari in 2 line

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
2 line love shayari in hindi

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता।
love shayari in 2 line hindi

वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
love shayari in 2 line

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार बार करना,
हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
2 line love shayari in hindi

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।

कुर्बान हो जाऊँ,
उस दर्द पर जिसका इलाज सिर्फ तुम हो।

तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी करली।
love shayari in 2 line hindi

जिसे याद करने से होठो पर मुस्कान आ जाए,
ऐसा ख्याल हो तुम।

तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाएं सबसे।

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
love shayari in 2 line

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।

दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा

मोहब्बत के बाजार में हुस्न बालो की ज़रूरत नही होती,
जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है।
2 line love shayari in hindi

मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है।

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।

वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।
love shayari in 2 line hindi

बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,
और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
love shayari in 2 line

हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।

आशिकी करने को दिल नही करता है अब,
लेकिन तेरा चहरा देखते ही दिaल फिर आशिक हो जाता है।

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है।
2 line love shayari in hindi

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
love shayari in 2 line hindi

वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत वेपन्हा हो।

नसीब बालो को मिलते है
फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
love shayari in 2 line

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
2 line love shayari in hindi

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.
love shayari in 2 line hindi

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.

दुनिया तड़पड़ती है अपना प्यार पाने के लिए
दुनिया तड़पती है अपना प्यार पाने के लिए,
और हम तड़पड़ते है
आपको प्यार जताने के लिए..
love shayari in 2 line

जाताना है आप पर हक
अब नहीं करना कोई बहाना है,
जाताना है आप पर हक
अब नहीं करना कोई बहाना है,
प्यार है आप से हमें कितना
ये आज आपको एहसास दिलाना है..

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

किसी न किसी को, किसी पर ,
एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है
2 line love shayari in hindi

मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं

सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
love shayari in 2 line hindi

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे