bhai behan 2 lines shayari in hindi

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.
2 lines bhai behan shayari in hindi

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
bhai behan shayari in hindi

मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
bhai behan 2 lines shayari in hindi

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
2 lines bhai behan shayari in hindi

कितना प्यारा, कितना सुन्दर ये संसार हैं,
इस संसार में सबसे प्यारा, भाई बहन का प्यार हैं।

अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे,
आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी..!!

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है..!