मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है
papa emotional shayari
मेरे कदम कैसे डगमगाएंगे
मुझे मेरे पापा ने चलना सिखाया हैं
क्यूं कि छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं.
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
miss you papa status
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कही नहीं देखा
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है, I Miss U Papa
miss you papa status | papa emotional shayari
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
Leave a Reply