Maa pe Shayari: – We have tried to tell about its importance in life by writing Maa par Shayari & image. When we come into this world, we come only because of the mother, the mother has so much benevolence in our life that even if we serve her whole life, it is still less.
In Maa pe Shayari we are shown the way to live life, life becomes dull without it, we can get angry on small things but the mother never gets angry with us. It is difficult to imagine this world without a mother.
हमने मा शायरी & इमेज लिखकर जीवन में उसके महत्व के बारे में बताने की कोशिश की है। जब हम इस दुनिया में आते हैं, तो हम केवल माँ की वजह से आते हैं, हमारे जीवन में माँ की इतनी परोपकारिता होती है कि अगर हम उसकी पूरी ज़िंदगी की सेवा करते हैं, तो भी यह कम ही होती है।
माँ शायरी में हमें ज़िन्दगी जीने की राह दिखाई जाती है, ज़िन्दगी उसके बिना नीरस हो जाती है, हम छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो सकते हैं लेकिन माँ कभी हमसे नाराज़ नहीं होती। माँ के बिना इस दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है।
maa pe shayari | maa par shayari
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।,
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।
बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।
maa pe shayari
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
maa par shayari
उनके लिए हर मौसम बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,
माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है,
जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
maa pe shayari | maa par shayari
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
Leave a Reply