Love Status for boyfriend in hindi , Love quotes for boyfriend in hindi with images, Love Status for boyfriend , Love shayari in hindi for boyfriend, Heart touching love shayari in hindi for girlfriend, Love shayari for BF in hindi, Romantic shayari for bf in hindi
love status for boyfriend in hindi
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
love status for boyfriend
मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,
बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,
अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,
ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।
तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
love status for bfin hindi
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
love status for boyfriend in hindi
हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
love status for boyfriend
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।
love status for bfin hindi
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।
ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।
love status for boyfriend in hindi
कर सितम जितने भी मगर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी…
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी…🌹
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है ।
जी भर देखना है तुम्हे,
ढेर सारी बातें करनी हैं…
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है ।🌹
love status for boyfriend
लिखूँ तो प्यार हो तुम,
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम..❤️
ये जुनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की,
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे.!❣️🌹
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रूत में तुम्हारा इंतजार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं..
❤️❤️❤️🌹🌹🌹
love status for bfin hindi
मायूस होना एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं,
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है।
😊❤️❤️❤️🌹🌹
मुफ़्त में नही मिलती..
जमाने में मोहब्ब्त,,
एक दिल देना पड़ता है,
एक दिल पाने के लिए.!
💕💕❤️❤️🌹🌹
ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
☺️😘❤️🌹🌹
love status for boyfriend in hindi
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे.!
😘❤️❤️🌹🌹💯
कुछ नही चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है…
😊💞❤️🌹🌹
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों..
😊❤️❤️🌹🌹
love status for boyfriend
हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
❣️❤️💯🌹🌹🌹
ख्वाहिश इतनी है बस कि
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो…
वक्त अच्छा हो या बुरा
बस तू मेरे करीब हो..
❤️❤️❤️🌹🌹💯
जो हमारी छोटी छोटी बातों पर
गुस्सा करते हैं..
बस वही हमारी सबसे ज्यादा
फिकर करते हैं..
❤️❤️💯🌹🌹
love status for bfin hindi
तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
😘🌹🌹❤️❤️💯
कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।
❤️❤️❤️🌹🌹💯
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में मोहब्ब्त का इंतजार वही है।
❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹
love status for boyfriend in hindi
आती है जब याद तेरी तो
तेरी यादों में हम खो जाते हैं
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही
हम सो जाते हैं।
😴💞💞🌹🌹💯
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है !!
❤️❤️❤️🙈🌹💯
कभी सोचा ना था कि किसी से
इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिन,
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा।
🥰💞💞💕💕🌹
love status for boyfriend
तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है
ये दिल आपको कितना याद करता है
ये तुम्हें बता पाना मुश्किल है।
❣️❣️🌹🌹💯💯
मोहब्बत तो हम एक तरफा
भी कर लेंगे लेकिन,
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारी
जरूरत पड़ेगी.
😋💞🌹😘💯❤️
यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम..
तुम बिन कोई और नही है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।
🙃💞💯🌹❤️💕
love status for bfin hindi
कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है, क्योंकि…
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं.!
❤️❤️💯🌹💞💞
तुमसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल तड़प रहा है
दिल को बहलाया तो आंखे रो पड़ी
आंखो को चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी।
❣️❣️❣️🌹🌹
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
💞💞🌹🌹❤️💯
love status for boyfriend in hindi
खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे.
😊❤️🌹💕💞💯
हम दोनों दूर हैं पर
प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें,
रिश्ता हमने तोड़ा नही है।
❤️☺️🌹🌹🌹💞💞
कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे
मोहब्बत करना…
तू किस्मत में ना सही
दिल में तो है..
😘❤️🌹💕💞
love status for boyfriend
उदास हूं पर तुझसे नाराज़ नही,
तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नही,
झूठ कहूं तो सबकुछ है मेरे पास,
और सच कहूं तो तेरे सिवा
कुछ नही है खास…
❤️❤️❤️🌹🌹🌹
दिन में एक बार उस इंसान से
जरूर बात करो…
जो तुमसे बात करने के लिए,
पूरा दिन इंतजार करता है।
❤️❤️😊🌹🌹💯
ना चांद की चाहत है, ना तारों
की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश..❤️
love status for bfin hindi
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर है वो मुझसे पर खफा नही,
आज भी प्यार करता है वो मुझसे,
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही।
😊💯🌹🌹❤️
मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है,
हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही हैं
प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है,
वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं.!❤️🌹💯
आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है,
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है।
☺️❤️❤️🌹🌹💯
love status for boyfriend in hindi
मेरी इस दीवानगी में कुछ
कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते,
तो हम भी इतने दीवाने ना होते!!
❤️❤️🌹🌹💯
कह दो अपनी यादों से की
हमे यूं ना तड़फाया करे,,
हमेशा चली आती है अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ लाया करे।
☺️❤️❤️🌹🌹
रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि,
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आए।
❤️❤️😊😊🌹
love status for boyfriend
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
❤️❤️❤️🌹🌹🌹
परछाई बन कर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है..
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है..
😊❤️❤️🌹🌹💌
अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..
😊❤️❤️🌹🌹💯
love status for bfin hindi
दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
इस दिल की पहली और
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो।
❤️❤️🌹💌💌
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है…
❤️❤️🌹🌹💌
जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना !!
😊💞💞🌹🌹
love status for boyfriend in hindi
नीद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता..!
❤️❤️💞💞🌹
गवाही ना मांग मुझसे की मै मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं,
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं।
❤️❤️🌹💞💞
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो !!
😊😊❤️❤️🌹
love status for boyfriend
पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है।
😊❤️❤️🌹🌹
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे… क्योंकि
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है…
☺️☺️❤️❤️🌹
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नही है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
❤️❤️☺️🌹💯
love status for bfin hindi
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यूं करूं,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।
❤️❤️🌹🌹💯
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मै भूल।
❤️❤️🌹🌹😊
ऐसा क्या बोलूं के तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नही तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत मेरी पूरी हो जाए।
❤️💞🌹💯
love status for boyfriend in hindi
एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
एहसास हो तुम..!!
😊💞🌹❤️💯
ना हीरों की तमन्ना है और ना
परियों पर मरता हूं…
वो एक “भोली सी” लड़की है
जिसे मै मोहब्बत करता हूं!!
😊😊💞💞🌹
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे।।
❤️❤️🌹🌹💯
love status for boyfriend
काश इक दिन ऐसा भी आए
हम तेरी बाहों में समा जाएं,
सिर्फ हम हों और तुम हो
और वक़्त ही ठहर जाए।
❤️❤️🌹🌹💯
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
❤️❤️🌹🌹💯
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनों से निकलती हर आवाज़ तेरी है।।
❤️❤️🌹🌹💯
love status for bfin hindi
हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने
आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर इतना देकर जीना सिखा दिया आपने।।
❤️❤️🌹🌹💯
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है।
❤️❤️🌹🌹💯
प्यार जो करता है,
उनका दिल💓 भी अजीब होता है.
यार👩❤️💋👨 जैसा भी हो,
खुदा👆 से भी अज़ीज़ होता है..!
❤️❤️🌹🌹💯
love status for boyfriend in hindi
मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी
जिंदगी में वो कौनसा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिंदगी का हर इक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है…
😊😊❤️❤️🌹🌹
आपकी निगाहों से काश कोई इशारा होता,
जिंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता,
फना कर देते हम हर बंधन ज़माने के
आपने एक बार दिल से पुकारा होता..!
❤️❤️🌹🌹💯
हद से ज्यादा करीब
आने को जी करता है।
तेरे होठों को मेरे होठों
से छू जाने को जी करता है।
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हे अपना बनाने को जी करता है।
❤️❤️🌹🌹💯💯
love status for boyfriend
कहने को बहुत कुछ बाकी है,
तेरे साथ जिंदगी जीना बाक़ी है
खुद को खो के पाया है तुझे
यही बात तुझे समझाना बाकी है।।
❤️❤️🌹🌹💯
तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए,
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाए
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह,
कि दर्द हमे हो और एहसास तुम्हे हो जाए।
❤️❤️❤️💯🌹🌹
निगाहें आपकी पहचान है हमारी
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी
रखना अपने आप को हिफाज़त से क्योंकि
सांसे आपकी जान है हमारी।
❤️❤️❤️🌹🌹💯
love status for bfin hindi
रहते हो दूर एक पल के लिए,
दिल के करीब हो हर पल के लिए,
कैसे भुलाएं आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
😊❤️❤️❤️🌹🌹
बीते पल वापस ला नहीं सकते
सूखे फूल वापस खिला नही सकते
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते।।
😊❤️❤️🌹🌹
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है ये दिल जिसके लिए
वही मेरी जान हो तुम।
💓💓💓🌹🌹
love status for boyfriend in hindi
क्यूं इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता,
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता
क्यों इतना प्यार दिया तुमने,
की तुम बिन मुझसे जिया नही जाता..!
❤️❤️💞💞🌹🌹
एक तुझपर ही तो जान से ज्यादा
भरोसा है,,,
नही तो दिल जैसी कीमती चीज
कौन किसे देता है..।।
❤️❤️💞🌹🌹
love status for boyfriend
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको
तेरे बाद किसी और की ख्वाहिश न रही
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
😊😊❤️❤️🌹🌹
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!
❤️❤️🌹🌹💯
दिल के कोने से आवाज आती है,
हमें हर पल आपकी याद आती है,
दिल पूछता है बार-बार हमसे जिसे हम याद करते हैं,
क्या उसे भी हमारी याद आती है..
💞💞💞🌹🌹🌹
love status for bfin hindi
बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…
❤️❤️🌹🌹🌹💯💯
चुप रहोगे तो बात कौन करेगा…
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा
माना की हम अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे…
पर हम ना रहे तो आपको
परेशान कौन करेगा..!!
☺️☺️🌹🌹❤️❤️💯
तुमसे ही लड़ते हैं और
तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी
क्योंकि तुम से ही हद से
ज्यादा प्यार करते हैं।
❤️❤️❤️🌹🌹💯
love status for boyfriend in hindi
प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहां में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे।
💌💌💘💘💘🌹🌹
जिंदगी सुंदर पर जीना नही आता
हर चीज में नशा है पर पीना नही आता
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही तुम्हारे बिना
जीना नही आता।
❤️❤️🌹🌹💯💯
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा,
फूल जो कोट से गिर जाये उठाना कैसा,
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको,
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
love status for boyfriend
Love Status for boyfriend in hindi , Love quotes for boyfriend in hindi with images, Love Status for boyfriend , Love shayari in hindi for boyfriend, Heart touching love shayari in hindi for girlfriend, Love shayari for BF in hindi, Romantic shayari for bf in hindi What is love
love status for boyfriend in hindi
- Love Attitude Shayari for Boy in Hindi
- 2 line love attitude shayari hindi
- Love Attitude Shayari for Girl in Hindi
- Love Attitude Shayari in Hindi
- 2 line love shayari in Hindi for Girlfriend
- Happy New Year My Love
Disclaimer: - The main intention of this website is to give you quality content. All files found on this site have been collected from my own thinking, web page, and various sources. If you have any other issues, any suggestions for site improvement, please email me on contact@loversshayari.com within 24 hours I will try to contact you. And if you are interested to submit the post click on submit. Thanks for visiting LoversShayari.Com