Do you like Love Shayari in Hindi 2 line? You can express your love in very few words, you will get such Shayari right here on lovers Shayari, we have specially brought Best 2 Line Love Shayari in Hindi with great effort, and we think you will like it very much.
love shayari image, best love shayari, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi,. heart touching shayari in hindi, pyar wali shayari, , love shayari photo, new love shayari, emotional shayari in hindi, new love shayari, love shayari status, love shayari 2 line, heart touching love shayari in hindi, love romantic status in hindi, heart touching true love love shayari image, 2 Line Romantic Shayari in Hindi Attitude, 2 Line Shayari, awesome two line shayari in hindi,
क्या आपको Love Shayari in hindi 2 line पसंद है? आप बहुत कम शब्दों में अपने प्यार का इज़हार कर सकें, ऐसी शायरी आपको यहीं lovers shayari पे मिलेगी, हम आपके लिए खास तौर पर Best 2 Line Love Shayari in hindi बड़ी मेहनत से लेकर आए हैं, हमें लगता है कि आपको बहुत पसंद आएगी।
2 line love shayari in hindi
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है |
2 line love shayari
प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल
love shayari in hindi
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
2 line love shayari in hindi
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे
2 line love shayari
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
love shayari in hindi
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
2 line love shayari in hindi
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
2 Line Love shayari in Hindi
2 line love shayari
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
love shayari in hindi
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
2 line love shayari in hindi
काश 🥀 मिल जाये कोई हमसफ़र 🧡 मुझे भी ऐसा,
जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।
तू पूछ लेना सुबह ⛅ से न यकीन हो तो शाम 🌟 से,
ये दिल धड़कता 🧡 है सिर्फ तेरे ही नाम 🥰 से।
कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।
2 line love shayari
इस जिंदगी से कोई दुश्मनी 🥊 नही मेरी,
बस एक जिद ✌️ है तेरे बिना एक पल नही रहना है 💕💖💕।
जब किसी से मोहब्बत 💕 करना तो इतना करना
जब उसे मोहब्बत 💘 मिले तो तुम याद 💭 आओ।
बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं,
जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं। 😍
तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।
love shayari in hindi
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
2 line love shayari in hindi
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
2 line love shayari in hindi
पहली मोहब्बत में दिल 🧡 जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल 💕 उसी को चुनता है।
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी ❤️ गुजारना चाहती हूँ,
वक्त 🕐 नही।
2 line love shayari
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं
तुझे हँसते 😄 हुए जब भी देखता 👀 हूँ मैं,
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 💭 हूँ मैं।
मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिये। 🌹
love shayari in hindi
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है।
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
2 line love shayari in hindi
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा।
हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ
जब जब सुनता हूँ आवाज़ तेरी मोहब्बत सी हो जाती है।
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता है मेरे सीने में।
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
love shayari in hindi
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता।
2 line love shayari in hindi
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
हमारी नाराज़गी का एहसास भी उन्ही को होता है,
जो हमे सबसे अलग चाहते हैं।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।
2 line love shayari
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूँछएंगे मुझे।
2 line love shayari in hindi
तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत,
वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले।
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।
love shayari in hindi
4
मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार बार करना,
हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
2 line love shayari in hindi
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
कुर्बान हो जाऊँ,
उस दर्द पर जिसका इलाज सिर्फ तुम हो।
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी करली।
2 line love shayari
ख्वाब झूठे ही सही,
मगर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं।
जिसे याद करने से होठो पर मुस्कान आ जाए,
ऐसा ख्याल हो तुम।
तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाएं सबसे।
love shayari in hindi
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा
2 line love shayari in hindi
मोहब्बत के बाजार में हुस्न बालो की ज़रूरत नही होती,
जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है।
मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
2 line love shayari
माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के सा थ,
लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं।
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,
और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।
love shayari in hindi
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
2 line love shayari in hindi
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।
आशिकी करने को दिल नही करता है अब,
लेकिन तेरा चहरा देखते ही दिल फिर आशिक हो जाता है।
ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है।
2 line love shayari
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
मदहोश मत करो मुझे अपना चहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चहरे से होती तो खुद दिल नही बनाता।
love shayari in hindi
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,
ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में वया नही होता है।
इसका एहसास किसी को न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।
2 line love shayari in hindi
वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत वेपन्हा हो।
2 line love shayari in hindi
नसीब बालो को मिलते है
फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
2 line love shayari
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।
उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।
love shayari in hindi
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
2 line love shayari in hindi
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ,
मैं वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दूँ,
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ दूँ।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
2 line love shayari
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
love shayari in hindi
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
2 line love shayari in hindi
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा…
Good Night Dear !
आयेंगे मिलने हम आपसे ख्वाबों में,
रौशनी के दिये को ज़रा बुझा दीजिए,
इंतज़ार अब नहीं होता आपसे मुलाकात का,
अपनी आँखों के परदे तो ज़रा गिरा दीजिए।
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
2 line love shayari
हमारी हर रात तुमसे बात हो,
सिर्फ तुम और ये अँधेरी रात हो ,
ज़िन्दगी में कोई साथ हो या न हो,
पर तुम्हारा साथ हमेशा मेरे साथ हो
Good Night Dear
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
तारे आये ओर सजाये आपको!
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको,
साथ हम आये आपके ख्वाबो में,
ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको l
love shayari in hindi
जब रात हो तो मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की को खोलो और तकिया मोड़ कर सोया करो,
आएंगे हम आपके खयालों में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ कर सोया करोl
यादों में तो हर पल आ• जाते हो,
कभी हक़ीक़त में भी आ जाया करो,
मुलाकात का इंतिजार बड़ी लम्बी होती है,
थोड़ा कम कर दया करो l
गुड नाईट
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फल को फल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते…
2 line love shayari in hindi
हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये, गुड नाईट जान।
रात जब किसी की याद सताए
हवा जब बालों को सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख़याल वो खवाबो मे आ जाए…
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है, शुभ रात्रि डार्लिंग…!!
2 line love shayari
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…
गुड नाईट!!!
मन चाहता है तुझे पलकों में छुपा लू ,
सीने से लगा के तुझे अपना बना लू ,
भूल न जाना गड नाईट के बाद हमे
‘दिल चाहता है तेरी नीदे चुरा लो l
वक़्त इतना जल्दी क्यू गुजर जाता है ,
आपकी याद इंतना क्यू आता है,
कहने को रात होगइ फिर बात अधूरे क्यू रह जाता है।
Good Night
love shayari in hindi
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो मे खोने जा रहा ,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा l
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था l
शुभरात्रि
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते ,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते ,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते l
2 line love shayari in hindi
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी ,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ l
रात का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से होता है,
क्योंकि सपनों में हमारा इंतज़ार,
कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा होता है l
Good Night
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो ,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढती रहीं आपकी पलकें ,
रब करे सपनों में उनसे मुलाक़ात हो..
2 line love shayari
काली रात में जब आपको हमारी याद सताये,
हवा के तेज़ झोंके जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आंखों को बंद और सो जाना,
हो सकता है हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
हर रात आपकी यादों का झोंका आ जाता है,
खुशनसीब समझते हैं हम,
जो ख़्वाबों में आपसे मिलने का मौका मिला जाता है।
भेजा है सितारों को आपको सुलाने के लिए,
आया है चाँद आपको लोरी सुनाने के लिए,
मीठे ख्वाबों में आप सो जाओ,
भेजेंगे सुबह सूरज को आपको जगाने के लिए।
love shayari in hindi
सपनों की तरह आपको सजा कर रखूं,
बाहों में अपनी आपको छुपा कर रखूं,
इश्क़ करूँ आपसे रात भर बेपनाह
और हरदम आपको अपना बना कर रखूं।
2 line love shayari
Good night love sayari in Hindi for Girlfriend , Good night love sayari in Hindi , Good night lovers sayari in Hindi for Girlfriend, Good night lovers sayari in Hindi , Good night love sayari , Good night love sayari for Girlfriend , Good night love sayari Girlfriend
Romantic love status in hindi
2 Line Romantic Shayari in Hindi Attitude, love shayari in hindi 2 line, 2 Line Love Shayari in Hindi Attitude, 2 line love shayari in hindi, Love Shayari 2 Line 2021, 2 Line Love Shayari in Hindi Attitude, Two Line Shayari in Hindi on Life, Love Shayari 2 Line 2020, 2 line love shayari in hindi, Love Shayari 2 Line 2021, Love Shayari 2 Line 2022, लव शायरी हिंदी में 2021 2 line, 2 लाइन शायरी इन हिंदी, २ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB, बेहतरीन लव शायरी हिंदी में, खूबसूरत दो लाइन शायरी, दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी?, हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन,
Love Shayari in hindi 2 line तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें
- Love Attitude Shayari for Boy in Hindi
- 2 line love attitude shayari hindi
- Love Attitude Shayari for Girl in Hindi
- Love Attitude Shayari in Hindi
- 2 line love shayari in Hindi for Girlfriend
- Happy New Year My Love
Disclaimer: - The main intention of this website is to give you quality content. All files found on this site have been collected from my own thinking, web page, and various sources. If you have any other issues, any suggestions for site improvement, please email me on contact@loversshayari.com within 24 hours I will try to contact you. And if you are interested to submit the post click on submit. Thanks for visiting LoversShayari.Com