Happy Mother’s Day 2021 will be celebrated on 9 May . mother are the most important person becouse we have celebrated Mother’s Day every year. To make this day special you can give Mother’s Day Wish
इस साल 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इसी खुशी के हम लोग ने मदर्स डे शायरी लाए हैं क्योंकि हमारे जीवन में माताएँ सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उन्होंने हमारे कौशल और / या क्षमताओं को सुधारने में हमारी मदद करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मदर्स डे हर साल मनाया जाता है एक माँ अपने बच्चे के लिए क्या प्रयास करती है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग आमतौर पर अपनी मां को उपहार, फूलों के गुलदस्ते आदि देते हैं और आप Happy Mother’s Day Wishes for all moms करें
happy mother’s day wishes in hindi
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
happy mother’s day shayari in hindi
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।
happy mother day shayari in hindi
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।
happy mother’s day wishes in hindi
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
Leave a Reply