Good morning Shayari for friends in Hindi
Good morning Shayari for friends in Hindi
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!
Very Good Morning
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे!!
Read More :- Dosti Shayari in hindi Status image
Good morning Shayari for friends in Hindi
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना.
बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान मे नया रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नही रहे ..
मेरा SMS आपको “Good Morning”
कहने आया है!!
Read More :- Friendship Shayari in hindi
Good morning Shayari for friends in Hindi
अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है!!
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
Read More :- Dosti Shayari in Hindi
Good morning Shayari for friends in Hindi
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!!
आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते…
वो सुबह बड़ी खुशनसीब होगी जिस सुबह में,
मेरा यार हो, मेहबूब का इश्क हो, माँ का दुलार हो,
और पूरी दुनिया का प्यार हो!!
Read More :- Dosti Shayari in hindi Status image
Good morning Shayari for friends in Hindi
हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे!!
रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!!
ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो!!
Read More :- Friendship Shayari in hindi
Good morning Shayari for friends in Hindi
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.
उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ,
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत,
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ!!
अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की आजमाइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर!!
Read More :- Dosti Shayari in Hindi
Good morning Shayari for friends in Hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना!!
दो अक्षर का होता है लक;
ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर का होती है किस्मत;
पर ये सब चार अक्षर की मेहनत से होते हैं।
Read More :- Happy friendship day Shayari in hindi
Good morning Shayari for friends in Hindi
फूल दो बार नही खिलता,
जनम दो बार नही मिलता,
मिलने को मिल जाते है हज़ारो, मगर
दिलसे चाहने वाला बार-बार नही मिलता!!
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
Read More :- Dosti Shayari in hindi Status image
Disclaimer:- Main intention of this website to give you quality contain. All files found on this site have been collected from own thinking, web page and various sources. If Have Any Other issue then Feel Free To Contact Us and email on nickykumarrahul@gmail.com. before 24 hours i well try to contact with you.