Emotional maa shayari | Maa shayari pinterest

Emotional maa shayari Photo

Emotional maa shayari : Mother is the one who gives the right education to live life, she forgives every mistake without telling it and no matter how unhappy she is, she shows herself happy, let us tell you all these things in Emotional maa shayari | Maa shayari pinterest, so let us go without time Lets start reading Emotional maa shayari | Maa shayari pinterest For More Datail About Maa Click here

Maa shayari pinterest : हम जब इस दुनिया में आते हैं तो मां की बदौलत ही आते है, हमारे जीवन में मां के इतने परोपकार होते है की अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती।

emotional maa shayari | maa shayari pinterest

Emotional maa shayari

वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है,
उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है।

Emotional maa shayari in Hindi

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

Emotional maa shayari Status

ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं

emotional maa shayari

Emotional maa shayari Photo

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात मां कभी नही बदलती है।

Emotional maa shayari Image

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

Maa shayari pinterest

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

maa shayari pinterest

Maa shayari pinterest in Hindi

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ
अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती

Maa shayari pinterest Status

नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।

Maa shayari pinterest Photo

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।

emotional maa shayari | maa shayari pinterest

Maa shayari pinterest image

अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।

emotional maa shayari | maa shayari pinterest

loversshyari.com

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *