Happy Birthday Bahan Shayari in Hindi
तुमने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की,
अब मेरी ख्वाहिश है कि
तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो।
Happy Brothers Day

एक भाई ही है, जो अपनी बहन के आंसुओं को
पोंछने के लिए खुद के आंसू छुपा लेता है।

हर बेटी शादी के बाद अपने
माता पिता के लिए बेफिक्र हो जाती है,
क्योंकि उसे पता है कि उसके
माता पिता के पास उसका भाई है।
2 line happy birthday bahan shayari

आज का दिन तो क्या, मेरा हर दिन,
मेरे छोटे भाई के नाम,
जिसने छोटा होने के बावजूद
मेरे हर अच्छे बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया।

भाई बहन का रिश्ता भले ही,
राखी के एक कच्चे धागे से बंधा होता है,
पर दुनिया की कोई ताकत,
उस मजबूत रिश्ते को तोड़ नहीं सकती।

भाई-भाई का रिश्ता खास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
happy birthday bahan shayari

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं |
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं |

बहिन को चाहिए भाई का प्यार
नही चाहिए सोने के हार
यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल
मिले भाई को खुशियाँ अपार

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भाई,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
happy birthday bahan shayari in hindi

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो ब्रदर्स डे मुझे याद है

सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं …
2 line happy birthday bahan shayari

कभी हमसे लड़ता है,
कभी हमसे झगड़ता है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी भाई ही रखता है

मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है

चाहें कितनी भी पतली क्यों न हो जाऊ
भाई हमेशा कहता हैं कम खाया कर मोटी