Maa Shayari Hindi status download:- Only one mother knows how much she loves her children, but today I am presenting before you a way to maa Shayari Hindi status download so that I have tried to express my mother’s words in maa Shayari Hindi status download.
एक माँ ही जानती है कि वह अपने बच्चों से कितना ज्यादा प्यार करती है, लेकिन आज मैं आपके सामने माँ शायरी हिंदी स्टेटस डाउनलोड करने का एक तरीका पेश कर रहा हूँ, जिससे मैंने माँ शायरी हिंदी स्टेटस डाउनलोड में अपनी माँ के शब्दों को व्यक्त करने की कोशिश की है। इन माँ की ममता शायरी की मदद से हम माँ की माँ की शायरी को जानेंगे, तो चलिए बिना देर किये माँ शायरी हिंदी स्टेटस डाउनलोड करना शुरू करते हैं।
माँ की प्रेम स्थिति
maa shayari hindi status download | maa ki mamta shayari

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
maa shayari hindi status download

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
maa ki mamta shayari

ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई…
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।
maa shayari hindi status download | maa ki mamta shayari

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।