Category: Friendship Day

Friendship Day

  • Happy friendship day Shayari in hindi

    Happy friendship day Shayari in hindi

    happy friendship day shayari in hindi

    Friendship Day Status For Friends

    दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
    सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।

    Friendship Day Status For Friends in hindi

    दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
    जिनसे दोस्ती हो जाती है
    वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

    Friendship Quotes In Hindi For Whatsapp

    दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
    और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।

    Friendship Day Shayari In Hindi

    भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
    पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।

    Friendship Day Shayari

    जो पल पल चलती रही – जिंदगी
    जो हर पल जलती रहे – रौशनी
    जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत
    जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती

    happy friendship day shayari

    Friendship Day Status

    दोस्ती के वादों को यूँही निभाते रहेंगे ,
    हम हर वक़्त आपको सताते मनाते रहेंगे,
    मर भी जाये तो क्या गम है ,
    हम आँसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे।

    happy friendship day images shayari

    कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी ,
    मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी ,
    कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त ,
    होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।

    Friendship Day Status In hindi

    जो आसानी से मिले वो है, धोखा
    जो मुश्किल से मिले वो है, इज्जत
    जो दिल से मिले वो है, प्यार
    और जो नसीब से मिले वो है, दोस्त

    happy friendship day shayari in hindi

    Heart Touching Emotional Friendship Status

    सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहुत ही ‪‎मुश्किल‬ है,
    मैं खुद ‪‎हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪‎ढूढ़‬ कैसे लिया….

    Two Line Dosti Shayari for Best Friend

    दोस्त बन गए चलते चलते ,
    ज़िन्दगी कट गयी चलते चलते ,
    ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्यूंकि
    ” हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते “

    Friendship Status Photos

    Friends की कमी को जानते है हम ,
    दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम ,
    साथ है आप जैसे Friends का तभी तो ,
    ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।

    2 line happy friendship day shayari

    happy friendship day shayari in Hindihappy friendship day shayari in Hindi

    लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता है,
    कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया

    Friendship Day

    दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
    सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
    दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
    मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

    Friendship

    प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है ,
    प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है
    किस रिश्ते को गहरा कहूँ ?
    एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।

    happy friendship day shayari

    Friends

    क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
    दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं, जहाँ कुछ लिखा नहीं होता

    Heart Touching Emotional Friendship Shayari

    किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर ऐ-दोस्त,
    ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर

    Hindi Shayari For Friendship Day

    सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते …
    ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे…

    happy friendship day shayari in hindi

    Heart Touching Emotional Friendship Shayari in hindi

    Life में कभी हमारी दोस्ती के बारे में कोई ग़लतफहमी हो तो
    सिक्का उछालना… अगर heads आये तो we are friends …
    अगर tail आये तो… सिक्का पलट देना दोस्त …

    Two Line Dosti Shayari for Best Friend

    हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं,
    क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही…

    Two Line Dosti Shayari for Best Friend in Hindi

    काँटों को चुभना सिखाया नहीं जाता
    फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता कोई
    बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना
    किसी को अपना बनाया नहीं जाता

    2 line happy friendship day shayari

    Friendship Shayari Photos

    दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
    दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
    ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
    दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

    Best Friendship Day Shayari Images

    वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
    तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
    रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
    यह बात और है जिन्दगी वफा न करे

    Happy Friendship Day SMS in Hindi Font

    करनी है खुदा से गुजारिश,
    तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
    हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
    या फिर कभी जिंदगी न मिले

    happy friendship day shayari

    friendship day images for whatsapp

    किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
    किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
    दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
    किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है

    happy friendship day images shayari in hindi

    चाँद की हद एक रात तक है,
    सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
    हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
    क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है

    happy friendship day shayari in hindi

    happy friendship day shayari in hindi

    happy friendship day images shayari status

    इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान है,
    इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है।
    इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी,
    पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।

    happy friendship day images status

    दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,
    दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
    जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
    उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।

    happy friendship day status hindi

    शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
    जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
    चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
    शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

    2 line happy friendship day shayari

    happy friendship day shayari

    अपनी दोस्ती का बस इतना ,सा उसूल है,
    ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..

    happy friendship day shayari in hindi

    loversshyari.com