miss you bhai shayari in hindi

उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे

दिल धड़कता है तो धड़कने दो,
भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो

मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं|
miss you bhai shayari status

दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.

चोट लगे एक को तो दर्द दूसरे को होता है,
चाहे दुनिया साथ छोड़ जाए पर भाई भाई के काम आता है

खुशनसिब है वो भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिस्ते हमेशा साथ होता है..!!
miss you bhai shayari

धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

आँखों में ‘शराफ़त’
चाल मी ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’
और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई
miss you bhai shayari in hindi

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब के नही मिलता.

छाया बनके रहता है वो हर क्षण
एक क्षण को भी दूर ना रहता
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नही
बल्कि एक सच्चा भाई ही होता है।
miss you bhai shayari status

जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।

शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता.
miss you bhai shayari

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।