Bhai behan shayari status in hindi:- इसमें भाई-बहन के पवित्र रिश्ता के बारे में शायरी लिखे हैं जो कि आप को पढ़ के बहुत ज्यादा खुशी हो गई तो चलिए बिना समय को कब आए Bhai behan shayari status in hindi पढ़ना चालू करते हैं
bhai behan shayari status in hindi
अब उस भाई को भी किस चीज की तलाश है
जब उसकी अपनी बहन उसके पास है
हर रिश्ते से भी अच्छे कुछ रिश्ते ख़ास होते है
कुछ भी अच्छा नहीं लगता जब भाई अपनी बहन से उदास होते हैं
नजरों में बसाकर तुझे हर पल,, याद करती है
वो बहन ही है जो हर हाल में अपने भाई के साथ रहती है
bhai behan shayari in hindi
हर बंधन से अटूट है
वो रिश्ता जिसे लोग भाई-बहन का प्यार कहते हैं
कठिनाईयों के आगे भी ज़माना आता है
बहने भी उन्हीं को मिलती है,जिनको ये रिश्ता निभाना आता है,
खत्म करूँ वो सारे कांटे जो तेरे रास्ते में आयेंगे
भाई भी वही हैं जो बहन की हर मुश्किल मे साथ निभाएंगेे
hindi bhai behan shayari
कभी रुलाती है, कभी हंसाती है,
कोई और नहीं मेरी ही बहन मुझे सताती है।
इतने गहनों मे भी खास एक गहना है
दिलों पर राज करने वाली मेरी प्यारी बहना है
बहन को अपनी जान से भी ज्यादा चाहता है भाई,
मगर उनकी किस्मत में जुदाई ही लिखी होती है।
bhai behan shayari status in hindi
दुनिया की महंगी से महंगी चीज जिसे मिलती है
रक्षाबंधन के दिन उन भाइयों को भी बहन की कमी खलती है
तू दोस्त नहीं, तू जान है मेरी,
तू बहन नहीं, तू शान है मेरी।
रब करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम जो भी दुआ करें वो पूरी हो जाए।
bhai behan shayari in hindi
कितना प्यारा, कितना सुन्दर ये संसार हैं,
इस संसार में सबसे प्यारा, भाई बहन का प्यार हैं।
हे प्रभु एक विनती है,,,
अगले जन्म में मुझे, अपनी बहन का भाई ही बनाना
भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं।
hindi bhai behan shayari
कितना भी लड़-झगड़ लो,
पर भाई बहन हमेशा दूर होकर भी एक दुसरे की परवाह करते हैं।
Leave a Reply