Maa status in hindi

Maa Status in Hindi
We have tried to tell about their importance in life by writing Maa Status in Hindi. When we come into this world, we come only because of the mother, there is no one bigger than the mother, no one loves more than the mother, no one cares like a mother. Mother is the only word in the world that does not need any definition. Because this word is not realized.

We angry over small things but the mother never gets angry. In Maa Shayari in Hindi, we are shown the way to live life, life becomes dull without it, it is difficult to imagine this world without a mother. We have also brought some Shayari for you on mother, once you read it, you will definitely like it, because Shayari Maa Par is what it is, so let us read Maa Status in Hindi.

The lines written below have been translated from English to Hindi

Maa Status in Hindi :
हमने मां पर शायरी लिखकर जीवन में उनके महत्व के बारे में बताने की कोशिश की है। हम जब इस दुनिया में आते हैं तो मां की बदौलत ही आते है, माँ से बड़ा कोई, नहीं मां से ज्यादा प्यार करने वाला कोई नहीं, माँ की तरह परवाह करने वाला कोई नहीं। माँ दुनिया का एकमात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की ज़रूरत नहीं। क्योंकि यह शब्द नहीं एहसास है। ।  हमारे जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती।

Maa Shayari in Hindi   में हमें ज़िन्दगी जीने की राह दिखाई जाती है, ज़िन्दगी उसके बिना नीरस हो जाती है,   माँ के बिना इस दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है। हम भी आपके लिए माँ पर कुछ शायरी लाए हैं एक बार आप जरूर पढ़ें आपको अच्छी लगेगी, क्योंकि Shayari Maa Par जो है तो चलिए अब हम लोग मा शायरी इन हिन्दी पढ़ लेते हैं

maa status in hindi

Maa shayari image status

जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

Maa image status

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।

Mom status in hindi

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,
माँ की याद में दुआ नजर आती है।

maa shayari in hindi

Maa status in Hindi

जब नींद नहीं आती,
तब मां की लोरी याद आती है।

Maa status image

काम से घर लौट कर आया तो सबने पुछा क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

Maa status

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।

best maa shayari in hindi

Maa shayari

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया।

Mom shayari in Hindi

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।

Maa shayari in Hindi

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ घर आँगन‬ के कोने में,
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है “माँ” को “‪माँ‬” होने में।

maa status in hindi

Maa shayari image in hindi

हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूं

maa status in hindi

loversshyari.com

Disclaimer: - The main intention of this website is to give you quality content. All files found on this site have been collected from my own thinking, web page, and various sources. If you have any other issues, any suggestions for site improvement, please email me on contact@loversshayari.com within 24 hours I will try to contact you. And if you are interested to submit the post click on submit. Thanks for visiting LoversShayari.Com

Leave a Comment