happy birthday bhai status in hindi
सितारों से सजा जहान होगा
हर जहां में आपका सम्मान होगा
जन्मदिन पर है ये दुआ आपके
आप जो भी करो वही काम महान होगा ..!!
है लाख दुआएँ कि खुश रहो तुम
महके फूलों सा जहाँ भी रहो तुम ..!!
जन्मदिन की आपको ढेरों शुभकामनाएँ
खुशियों से भरा रहे आँचल तुम्हारा
फूलों से महकता रहे आँगन तुम्हारा
करते हैं दुआ खुदा से माँगो एक
और आपको मिल जाए खुशियों का जहान सारा ..!!
2 line happy birthday bhai shayari
खूबसूरत चाँद तारों वाली यह रात है
तुम साथ नहीं मगर तुम्हारी याद मेरे साथ है
वैसे तो मैं अक्सर भूल जाता हूँ
मगर मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन मुझे याद है ..!!
आपकी हर पसंद आपकी हो जाए
ये खुशियों की दौलत आपकी हो जाए
खुदा इतनी मुस्कुराहटें दे आपको
कि हर पल मुस्कुराते रहना आपकी आदत हो जाए ..!!
आज का दिन बड़ा खास है
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है
वैसे तो सब कुछ है आपके पास
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो
यही खुदा से अरदास है ..!
happy birthday bhai shayari
आप हमारे दिल में रहते हैं
इसीलिए अपने दिल का ख्याल रखते हैं
कोई कह ना दे हम से पहले आपको
इसीलिए सबसे पहले आपको हैप्पी बर्थडे कहते हैं ..!!
कामयाबी में सबसे ऊपर हो नाम आपका
चाँद सितारों से सजा हो जहान आपका
अगर आप माँगो एक सितारा
तो खुदा करे हो जाए सारा आसमान आपका ..!!
यादगार लम्हों की सौगात मिले
बधाइयों की आपको तादात मिले
फूल सा मुस्कुराते रहो आप हमेशा
हर रास्ते पर आपको फूलों की बरसात मिले ..!!
happy birthday bhai status in hindi
जहां के सारे मोती आपको नसीब हो
आपको चाहने वाले हरदम आपके करीब हो
कुछ यूँ भर दे खुदा खुशियों से आपका दामन
कि पूरी दुनिया में आप सबसे खुशनसीब हो ..!!
खुदा आपको कभी लड़खड़ाने ना दे
मुस्कुराने के आपको लाख बहाने दे
हमारी ज़िन्दगी में बहार आए ना आए
खुदा आपको मौसम सुहाने दे ..!!
मौसमों का खुमार खुमार माँगे आपसे
बागों की बहार बहार माँगे आपसे
मिले इतनी आपको खुशियाँ कि
खुशियों की वजह संसार माँगे आपसे ..!!
2 line happy birthday bhai shayari
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो
जिंदगी में खुशियाँ आपके कम न हो
हर दिन मिले आपको हँसी ही हँसी
आँखें कभी भी आपकी नम न हो ..!!
जन्मदिन मुबारक हो भाई
मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो
मिले आपको सब कुछ चाहे मेरी
हर ख़्वाहिश अधूरी हो ..!!
आपके होठों पर हर पल मुस्कान रहे
जमाने का हर ग़म आपसे अनजान रहे
जो भर दे आपकी जिंदगी खुशियों से
आपके साथ सदा वो इंसान रहे ..!!
happy birthday bhai shayari
हर दिन आपके लिए नई सौगात हो
खुशियों से भरपूर हर सुहानी रात हो
जहाँ जहाँ भी रखो कदम तुम
वहाँ वहाँ फूलों की बरसात हो ..!!
फूल बोले ख़ुशबू से
ख़ुशबू बोले बहारों से
बहार बोले नज़ारों से
वही हमारा दिल बोल रहा है जोरों से ..!!
ऊँगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा
हर हालात में ढलना सीखा
कैसे भूल जाएँ जन्मदिन ऐसे भाई का
जिससे हमने जन्मदिन को मनाना सीखा ..!!
happy birthday bhai status in hindi
सूरज लेकर नई रोशनी आया
उड़ती चिड़ियों ने भी गाना गाया
चमकते तारों ने टिमटिमाते बोला
बधाई हो आपको आपका जन्मदिन आया ..!!
ओ खुदा! मेरे भाई की ज़िंदगी खुशियों से सजा देना
उसके जन्मदिन का उसको दोगुना मजा देना
हर आंच गम की उससे कोसों दूर ही रखना
उसकी हर गलती की चाहे मुझे तू सज़ा देना ..!!
सचमुच खुदा ने कमाल किया है
खुशियों से मुझे मालामाल किया है
दुनिया के सबसे अच्छे भाई ने मेरी
जिंदगी को आकर खुशहाल किया है
अच्छे भाई को जन्मदिन मुबारक हो ..!!
2 line happy birthday bhai shayari
जन्मदिन का शुभ दिन बार बार आये
लाखों खुशियाँ लेकर हर बार आये
दुआ करते हैं आपके जन्मदिन पर खुदा से
काँटे रहे दूर आपकी ज़िंदगी में फूलों की बहार आए ..!!
जब बचपन के दिनों को याद करता हूँ,
तो दिल में खुशी भर जाती है,
आज भले ही एक दूसरे से दूर हैं,
मगर फिर भी एक दूसरे की जरूरत हैं ..!!
मैं क्या दुआ करूँ खुदा से
जो आपकी जिंदगी फूलों सी महका दे
है यह दुआ कि खुशियों की हर लकीर
खुदा आपके हाथों में सजा दे ..!!
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई
happy birthday bhai shayari
लिख दूँ उम्र तुम्हारी आसमान के तारों से,
रास्ता सजा दूँ तुम्हारा फूलों से बहारों से,
जन्मदिन की महफिल हो सबसे खास
उस महफिल को सजा दूँ मैं खूबसूरत नजारों से ..!!
आपके जन्मदिन पर करते हैं ये दुआ खुदा से कि,
खुशियाँ आपको इतनी मिले कि
हर दामन आपका छोटा पड़ जाए,
मुस्कुराहटें इतनी मिले कि
मुस्कुराने का कारण छोटा पड़ जाए ..!!
तेरे जन्मदिन पर तुझे क्या उपहार दूँ,
जो हीरे से भी अनमोल है
उसको कौन से हीरे का हार दूँ,
प्यार से बढ़कर कुछ नहीं जहान में
जन्मदिन पर आपको लाख-लाख प्यार दूँ ..!!
happy birthday bhai status in hindi
लड़ जायेंगे चाहे कितनी बड़ी कठिनाई हो
जब साथ अपने आपके जैसा भाई हो
उस जान से प्यारे मेरे भाई को
उसके जन्मदिन की लाख-लाख बधाई हो ..!!
भाई तू मेरा सबसे प्यारा
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
लगे ना किसी की नज़र आपकी खुशियों को
उदासी से दूर रहे आपका चेहरा प्यारा प्यारा ..
जन्मदिन की हमसे भी दुआएँ ले लो
खुशियों की महकती हवाएँ ले लो
जो भर दे आपकी जिंदगी में हसीन रंग
रंग बिरंगी वह मुस्कान ले लो ..!!
एक नहीं हज़ारों दुआएँ माँगते हैं भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशियाँ दिलो जान से
पूरी हो हर ख़्वाहिश आपकी और
आप जियो ज़िंदगी पूरी शान से ..!!
!! हैप्पी बर्थडे !!
2 line happy birthday bhai shayari
तारों के आंगन में हो बसेरा आपका
फूलों से महकता हो हर सवेरा आपका
आपके शुभ जन्मदिन पर है ये दुआ
जिंदगी का सबसे खूबसूरत हो हर नज़ारा आपका ..!!
।। जन्मदिन की शुभकामनाएँ।।
खुदा के दर पर ये दुआ हमारी क़बूल हो जाये
कि आपके दिल की हर ख्वाहिश क़बूल हो जाये
मिले आपको जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ
और मुस्कुराते रहना आपका असूल हो जाये ..!!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई आपको
साँसें बनकर धड़कनों में समा जायेंगे
प्यार बनकर दिल में उतर जायेंगे
जब भी यादों में हम को महसूस करोगे
लाख दूर होते हुए भी पास नजर आयेंगे ..!!
happy birthday bhai shayari
फूलों से चुराकर ख़ुशबू लाएँगे
ज़िंदगी आपकी तारों से सजाएँगे
सब देख कर हैरान रह जाए
जन्मदिन आपका कुछ ऐसे मनाएँगे ..!!
हैप्पी बर्थडे माय लवली ब्रदर
जो हम साया बनकर साथ चलता है
वो दोस्त बनकर साथ निभाता है
जन्मदिन मुबारक हो उस मेरे प्यारे भाई को
जो मेरी अँधेरी राहों में दीपक बनकर चमकता है
ओ मेरे राजा आँखों के तारे
मुझको तुम हो जान से प्यारे
जन्मदिन पर करते हैं ये दुआ
जीवन में तेरे सच हो सपने सारे
happy birthday bhai status in hindi
पूरी हो दिल की हर ख़्वाहिश तुम्हारी
यही है उस खुदा से गुज़ारिश हमारी ..!!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ढेर सारी
खुशियों से भरा रहे आँचल तुम्हारा
फूलों से महकता रहे आँगन तुम्हारा
करते हैं दुआ खुदा से माँगो एक
और आपको मिल जाए खुशियों का जहान सारा
सितारों से सजा जहान होगा
हर जहां में आपका सम्मान होगा
जन्मदिन पर है ये दुआ आपके
आप जो भी करो वही काम महान होगा
2 line happy birthday bhai shayari
पूरी हो दिल की हर ख़्वाहिश तुम्हारी
यही है उस खुदा से गुज़ारिश हमारी ..!!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ढेर सारी
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे।
आज का दिन आपके जीवन का बहुत खास बने,
ईश्वर करे वो आपको सभी दुखो से आजाद करे।
– हैप्पी बर्थडे भैया
happy birthday bhai shayari
मुश्किलें भी मेरे सामने आने से डरती हैं
क्योंकि मेरे भाई के आगे उनकी एक भी नहीं चलती है।
– हैप्पी बर्थडे भैया
आप में ही मुझे मेरा खुदा दिखता है,
सच कहू तो मुझे आपसे ज्यादा आपका हस्ता हुआ चेहरा अच्छा लगता है।
– हैप्पी बर्थडे बड़े भैया
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
happy birthday bhai status in hindi
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से
हां, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूँ,
क्युकी मुझे आप जैसा प्यार करने वाला भाई मिला…
2 line happy birthday bhai shayari
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई…
भगवान से माँगा था एक भाई,
लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा…!
2 line happy birthday bhai shayari
- 2 line birthday wishes for girlfriend in hindi
- Happy birthday love status in hindi
- Bhai Birthday wishes in hindi
- Happy birthday bhai status in hindi
- Happy Birthday bhai wishes in Hindi
- Happy birthday bhai wishes status in hindi
Disclaimer: - The main intention of this website is to give you quality content. All files found on this site have been collected from my own thinking, web page, and various sources. If you have any other issues, any suggestions for site improvement, please email me on contact@loversshayari.com within 24 hours I will try to contact you. And if you are interested to submit the post click on submit. Thanks for visiting LoversShayari.Com